Sunday, 23 September 2018

पहली मुलाकात

याद है मुझे जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी ..
अपने घर के आंगन में दूर खड़ी मैं उसी तरह तुम्हें देख रही थी  जिस तरह तुम मुझे देख रहे थे..

यूं तो सपनों में कई बार मिले थे हम,  पर पहली बार हमारी आंखें चार हुई थी जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी..

हमारी नजर एक दूसरे पर पड़ी ही थी कि शर्मा उठे थे हम दोनों..

ना जाने कैसी हलचल थी जब हमारी पहली मुलाकात हुई थी..

 सांसी धीरे से सहर से रही थी रही थी दिल की धड़कन तेज सी हो रही थी..

जिंदगी की नई शुरुआत हुई थी जब तुम से पहले मुलाकात हुई थी..

फरवरी की थोड़ी सी गर्मी, और मेरी बेतुकी बातों को तुम्हारा यूँ घंटो झेल जाना.. खूबसूरत एहसास था वो जब तुमसे पहली मुलाकात हुई थी..

फिर बातों बातों में, उस लम्हे का गुज़र जाना,और फिर तुम्हारा विदा कह जाना, याद है मुझे हमारी आखिरी मुलाकात हुई थी..

पता नही फिर कभी हम मिलें या ना मिलें,
वो हमारी पहली मुलाकात.. याद है मुझे हमारी आखिरी मुलाकात हुई थी..

पर सालों बाद भी जब मैं जिंदगी के इन पन्नो को पलटूगीं इनमे तुम्हारा भी जिक्र होगा, कुछ यादें होगी,आँखों में नमी और होठों पर हँसी के साथ एक बात होगी,
कि याद है मुझे हमारी पहली और आखिरी मुलाकात...ruchi sharma. 

No comments:

Post a Comment