ज़िन्दगी के कुछ फेसले इतने कठिन हो जाते की चहा कर भी हम उन्हे अपना नही सकते ,
ज़वाब थो सब मांगते है फिर क्यों उस खामोसी मे छुपे ज़वाब को क्यों नही पहचानते ,
न जाने मेरी खामोसी को क्या समझ बैठे वो ,
बिन जाने क्यों इतनी दूर चले गए वो ,..............
ज़वाब थो सब मांगते है फिर क्यों उस खामोसी मे छुपे ज़वाब को क्यों नही पहचानते ,
न जाने मेरी खामोसी को क्या समझ बैठे वो ,
बिन जाने क्यों इतनी दूर चले गए वो ,..............
nice 1
ReplyDeleteज़िन्दगी में एक मोड़ ऐसा भी आता है जब क्या गलत है यह तय करना नामुम्किन सा हो जाता है...
Deleteजैसे वो झूट जो चेहरे पर मुस्कान लाए
या
वो सच जो आखों मे लहू बनकर आए ???